पुलिस ने किया तीन लोगों को तमंचे के साथ गिरफ्तार

रुद्रपुर। लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने दो लोगों को तमंचे और चाकू के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। वहीं पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। बुधवार को ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल ने बताया कि बीते मंगलवार को एसआई विजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक पंचवटी मैदान के पास लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रांजिट कैम्प निवासी वासुदेव विश्वास, आदेश शर्मा और भदईपुरा निवासी टीटू शर्मा को एक तमंचा व एक चाकू के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह मदर डेरी में कलेक्शन ब्वॉय को लूटने की योजना बना रहे थे। तीनों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह बच निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके कब्जे से एक जिंदा कारतूस, एक तमंचा व एक चाकू बरामद कर लिया है।