पुलिस ने 757 ग्राम चरस के साथ एक दबोचा

चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने 757 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान जारी है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान कोतवाली गेट के समीप मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी राम किशोर (40) निवासी मुडियातेली, नवाबगंज, बरेली के पास से 757 ग्राम चरस बरादम की गई। आरोपी ने चरस को हेलमेट के अंदर छिपाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जिला जज के यहां पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहाड़ से मैदान को चरस की खेप ले जा रहा था। जिसे मोटे दामों में ठिकाने लगाने की साजिश थी। पुलिस टीम में एसआई देव नाथ गोस्वामी व राम सिंह राणा, कांस्टेबल विद्यासागर व सुरजीत राणा शामिल रहे। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन क्रैकडाउन भविष्य में भी जारी रहेगा।