पुलिस ने 4.71 किलो गांजा के साथ दो को गिरफ्तार किया

हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर पुलिस ने बाइक से गांजा की तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 4.71 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर विजय सिंह के मुताबिक, शुक्रवार की रात पुलिस टीम सुमननगर की तरफ जाने वाली डबल पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच गलत दिशा से बाइक पर आ रहे दो युवकों को रुकने के लिए इशारा किया तो वह दोनों मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। तभी घेराबंदी कर बाइक को रोककर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम बोबी पुत्र सतपाल निवासी बुढनपुर थाना स्योहारा और फैसल पुत्र रईस निवासी कस्बा स्योहारा जिला बिजनौर बताया।


error: Share this page as it is...!!!!