पुलिस ने 24.50 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 24.50 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को पकड़ा है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, एसएसपी के आदेश पर जिले में अवैध नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस सूचना मिली कि एक युवक चामुण्डा मंदिर के पास भारी मात्रा में स्मैक के साथ खड़ा हैं। जिस पर ट्रांजिट पुलिस ने टीम गठित कर दोनों तस्करों को पकडऩे के लिए रवाना हो गयी। इसके बाद टीम ने चामुण्डा मंदिर के पास से ट्रांजिट कैम्प निवासी विकास को 12.40 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया। वहीं दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने वार्ड नंबर सात से ट्रांजिट कैम्प निवासी महेंद्र राजपुत को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल ने बताया कि दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनके कब्जे से 24.50 ग्राम स्मैक को बरामद कर लिया है।