
अल्मोड़ा। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में रविवार को भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने परेड की सलामी लेकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने किया। परेड में अल्मोड़ा पुलिस के महिला-पुरुष जवानों के साथ महिला फायर सर्विस, आईटीबीपी, होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। यातायात पुलिस इंटरसेप्टर, वायरलेस, फायर सर्विस, डायल-112, एसडीआरएफ और मोबाइल फोरेंसिक यूनिट ने भी अपने वाहनों के साथ परेड में भाग लिया। परेड के बाद विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गईं। समारोह में वर्ष 2025 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड समेरिटन को भी सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि अजय टम्टा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। परेड के बाद पुलिस परिवार के बच्चों और स्थानीय संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में जिलाधिकारी अंशुल सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।


