पुलिस के साथ युवाओं ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान

पौड़ी(आरएनएस)। नेहरू युवा केंद्र ने पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस के सहयोग से ब्लॉक पाबौ के व्यस्ततम चौराहों पर युवा स्वयंसेवियों ने यातायात व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करने के साथ ही वाहन चालक और आम लोगों को ट्रैफिक के नियमों को लेकर जागरूक भी किया। इस मौके पर बीडीओ पाबौ धूम सिंह ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे तो हम अपने जीवन को बचाने के साथ ही अन्य लोगों के जीवन को भी बचा सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना से कार्यक्रम अधिकारी उत्तम सिंह रावत ने इसके लिए जागरूक पर जोर दिया। इस मौके पर युवाओं को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी देते हुए पाबौ चौकी से बारूल दत्त शर्मा ने हैलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने, तीन सवारी न बिठाने, सीट बैल्ट लगाने, नशे में वाहन न चलाने, जैबरा क्रासिंग पर लाइट के नियम तथा यातायात नियम तोड़ने पर जुर्माना आदि की विस्तार से जानकारी दी। स्वयंसेवियों ने पाबौ बाजार, मणीधार तथा पैठाणी थलीसैंण रूट के पुल पर भी पुलिस के साथ ट्रैफिक की ड्यूटी की। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, अधिशासी अभियंता विनोद बधोरी, पंकज नेगी ,अमित बड़र्थवाल, दिपाली, अंकिता, युवराज बिष्ट, हिमांशी, नैन्सी, श्वेता आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version