पुलिस का स्टीकर लगाकर तस्करी: गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पुलिस ने अवैध गांजे के साथ 4लोगों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग तस्करी मामले में तस्करों के कब्जे से कुल 20.018 किलो गांजा बरामद की है। बरामद गांजे की कीमत 89 हजार बताई जा रही है। भतरौंजखान पुलिस ने मोहान में चेकिंग अभियान के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या-यूके-07एयू-4041 में पुलिस का स्टीकर लगाकर तस्करी कर रहे भूरे खां पुत्र पहलवान निवासी- लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा ऊधमसिंह नगर, हर्ष रावत पुत्र मनवर सिंह रावत निवासी- कुमाऊं कालोनी काशीपुर ऊधमसिंह नगर और कार्तिक दिक्षित पुत्र केशव किशोर निवासी- कुमाऊं कॉलोनी कचनाल काशीपुर के कब्जे से 10 किलो 768 ग्राम गांजा कीमत- 48 हजार बरामद कर तीनों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में भतरौंजखान पुलिस ने जीएमओयू की बस में सवार एक व्यक्ति दीपक नेगी (30) पुत्र ध्यान सिंह नेगी निवासी- बुड़ाखोली, भैरनखाला, सल्ट के कब्जे से 09 किलो 250 ग्राम, कीमत- 41 हजार बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीस अहमद ने बताया कि एसएसपी के सख्त निर्देश पर लगातार वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत नशे की तस्करी करने वालों पर सतर्क नजर रखी जा रही है। लगातार चेकिंग के दौरान एक मामले में पुलिस का फर्जी स्टीकर लगाकर तथा दूसरे मामले में जीएमओयू की बस में गांजे की तस्करी करने वाले 04 तस्करों से 89 हजार रुपये का गांजा बरामद किया है। पूछताछ में सभी आरोपियों ने गांजा काशीपुर बेचने ले जाने की बात स्वीकारी है।