पीएनबी की शाखा में चोरी का प्रयास

हरिद्वार(आरएनएस)।  जिला मुख्यालय में विकास भवन कैंपस में बने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। विकास भवन कैंपस में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। बैंक प्रबंधक अंकुर श्रीवास्तव ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि दो दिसंबर को बैंक शाखा बंद कर चले गए थे। तीन दिन का अवकाश होने के चलते चार दिसंबर को शाखा खोली गई, तब सामने आया कि बैंक शाखा में चोरी का प्रयास किया गया है। कैंपस में केबिन में लगे विंडो एसी को हटाकर अंदर घुसे चोर असफल रहने पर फरार होने में कामयाब रहे। असफल रहे चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के नेटवर्किंग के तार काटकर स्ट्रांग रूम के गेट के ताले को काट दिया था, जिसके बाद तिजोरी के लॉक को भी खोलना चाहा लेकिन कामयाब नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।