‘इस त्योहारी सीजन सबका मुंह होगा मीठा’, मेक इन इंडिया चीजें ही खरीदें, पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

नई दिल्ली (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में नवरात्रि और जीएसटी 2.0 का उल्लेख करते हुए कहा कि देश नए आर्थिक सुधारों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे, जो आम जनता की जिंदगी में बड़े बदलाव लेकर आएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश की शुरुआत शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ की। उन्होंने कहा कि यह पर्व पूरे देश को नई ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि त्योहारों की शुरुआत के साथ ही देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम रख रहा है। जीएसटी 2.0 के तहत लागू होने वाले सुधार न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति देंगे, बल्कि आम लोगों की बचत और सुविधा को भी बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से देश में “जीएसटी बचत उत्सव” की शुरुआत होगी। इस दौरान उपभोक्ताओं की बचत बढ़ेगी और वे अपनी पसंद की वस्तुएं और आसानी से खरीद सकेंगे। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह उत्सव गरीबों, मध्यम वर्ग, युवाओं, किसानों, महिलाओं, दुकानदारों, व्यापारियों और उद्यमियों—सभी वर्गों के लिए लाभकारी होगा। उनका कहना था कि त्योहारों के इस मौसम में हर घर में खुशियां और मिठास पहुंचेगी।
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार भारत की विकास दर को नई ऊंचाई देंगे। व्यापार करने में आसानी होगी, निवेश का माहौल बेहतर बनेगा और विदेशी पूंजी भी आकर्षित होगी। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से यह सुनिश्चित होगा कि देश के सभी राज्य विकास की प्रक्रिया में बराबरी के भागीदार बनें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से भारत की ग्रोथ स्टोरी और तेज होगी, कारोबार को और सरल बनाया जाएगा और विकास की दौड़ में हर राज्य समान रूप से शामिल होगा। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे इस बचत उत्सव का लाभ उठाएं और आर्थिक प्रगति में भागीदार बनें।
मोदी ने अपने संदेश के अंत में देश के करोड़ों परिवारों को नवरात्रि, जीएसटी 2.0 और बचत उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि यह सुधार भारत को एक मजबूत और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे ले जाएगा।