पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने को भाजपाइयों ने किया मंथन
ऋषिकेश। चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली पीएम मोदी की रैली में ऋषिकेश से दस हजार कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। सोमवार को ऋषिकेश के भाजपाइयों ने बैठक कर रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। सोमवार को लक्ष्मणझूला रोड स्थित कबीर चौरा आश्रम में ऋषिकेश के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी ने कहा कि चार दिसंबर को दून में मोदी संबोधित करेंगे। पीएम की रैली बहुत भव्य एवं ऐतिहासिक होगी। इसमें ऋषिकेश विधानसभा से 250 बसें जानी हैं। प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की समृद्धि एवं विकास की एक नई इबारत लिखी है, इसके साथ ही उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से इस रैली में दस हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के संचालन में चली बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, संजय शास्त्री, भाजपा विधानसभा प्रभारी दिगंबर नेगी, सुदेश कंडवाल, इंद्रकुमार गोदवानी, सरोज डिमरी, कपिल गुप्ता, मोहित राष्ट्रवादी, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष अरिवंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, जयंत किशोर शर्मा, भूपेंद्र राणा, ऋषि राजपूत, अनिता तिवारी, अंकित पांडे, ऊषा जोशी, माधवी गुप्ता, संदीप गुप्ता, पार्षद शिवकुमार गौतम, प्रदीप कोहली, शंभू पासवान, ऊषा रावत, विमला नैथानी, नितिन सक्सेना, राहुल दिवाकर, राजु नर सिम्हा, रमेश चंद्र शर्मा, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।