पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम से फिर उत्साह में लोग
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लोगों में खुशी है। एक बार फिर प्रधानमंत्री के केदारनाथ आने से आने वाले सालों में और भी अधिक यात्रियों के केदारनाथ आने की उम्मीद है। पीएम के दौरे को लेकर रुद्रप्रयाग जिले के साथ ही, बीकेटीसी, जनप्रतिनिधि, प्रशासन और सरकार में उत्साह है। बदरी-केदार मंदिर समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने एक बयान में कहा कि अब तक चार बार पीएम के केदारनाथ आने का संदेश पूरे देश में गया है जिससे इस बार रिकार्ड साढ़े 14 लाख यात्री अकेले केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। केदारनाथ में पीएम द्वारा विकास कार्यों की आधारशिला रखने और मुख्यमंत्री के इसमें खरा उतरने का प्रतिफल है कि आज केदारनाथ का चहुंमुखी विकास हुआ है। इसकी यात्री स्वयं प्रशंसा कर रहे हैं। पोस्ती ने कहा कि इसमें प्रशासन का भी बेहतर योगदान रहा। उन्होंने कहा कि अब केदारनाथ के रोप-वे भी जल्द तैयार होगा इससे और भी अधिक यात्री बाबा केदार पहुंचेंगे। उन्होंने केदारनाथ यात्रा में इस बार केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के प्रयासों की प्रशंसा की। कहा कि उनके अथक प्रयासों से पूरे यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ में स्थानीय लोगों की दुकानें लगी है। इससे लोगों ने बेहतर आर्थिकी हासिल की और केदारघाटी के गांवों में लोग खुश हैं।