प्लॉट का बैनामा कराने के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी

काशीपुर(आरएनएस)। प्लॉट का बैनामा कराने के नाम पर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में ग्रामीण ने पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रामनगर खागुवाला गांव थाना ठाकुरद्वारा निवासी मोहम्मद जफर ने कहा कि महुआ डाबरा निवासी फहीम से उसकी जान पहचान थी। उसने उससे खरीदने के लिए प्लॉट दिखाने के लिए कहा, उसने बताया कि वीर पुरी गांव निवासी एक व्यक्ति प्लॉट बेचने का कार्य करता है। बीरपुरी गांव निवासी व्यक्ति और उसके साथियों ने उसे गूलरगोजी गांव के पास प्लॉट दिखा दिया। एक लाख रुपये नगद देकर उसने एग्रीमेंट कर लिया। आरोपियों ने दो महीने बाद बैनामा कराने के लिए कहा, कुछ समय बाद उसने आरोपियों को फोन पे के माध्यम से 89 हजार रुपये दे दिए। उसने आरोपियों से बैनामा कराने के लिए कहा। आरोपी बैनामा कराने को टालते रहे। उसे बाद में पता चला कि जिस व्यक्ति के नाम प्लॉट था, उसकी बहुत पहले मृत्यु हो चुकी है। तब उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जब उसने आरोपियों से पैसे वापस करने को कहा तो उन्होंने रुपये लौटाने से मना कर दिया। उसके साथ धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी।