Site icon RNS INDIA NEWS

प्लांट कर्मियों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। उत्तरांचल ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड मलसा के स्वामी के ड्राइवर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो कर्मियों की पिटाई करने का आरोप लगा है। गार्ड के जानकारी देने पर वह मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारियों का इलाज कराया। उसने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीलीभीत के सिविल लाइन साउथ निर्मल होटल के पीछे रहने वाले अक्षय अग्रवाल पुत्र दीपक अग्रवाल ने बताया कि उनका उत्तरांचल ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड मलसा गिरधपुर रोड रुद्रपुर पर प्लांट है। रात 10 बजे कर्मचारी मेवाराम ने उनको फोन कर बताया कि प्लांट के आरए गैस के ड्राइवर अमित ने अपने तीन साथियों के साथ बाइक में आकर प्लांट के गेट के बाहर कर्मचारी प्राचदेव और पुष्पेंद्र को रंजिशन जान से मारने की नियत से लात-घूसों से मारपीट कर दी। जिसमें दोनों कर्मी बेहोश हो गए। सूचना पाकर जब वह मौके पर पहुंचे तो प्राचदेव गेट से करीब पांच मीटर दूर बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था और पुष्पेंद्र गेट के पास चोटिल बैठा था। इस पर रात में 108 पर फोन पर कर्मचारियों को सरकारी अस्पताल भेजा। पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version