माईल स्टोन कंपनी में पॉलिटेक्निक कॉलेज नानकपुर के 17 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट

आरएनएस सोलन (बद्दी) : पॉलिटेक्निक कॉलेज नानकपुर के 17 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट के तहत माईल स्टोन गियर इंडस्ट्री कालका में चयन हुआ है। कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी शैलेंद्र मोर ने बताया कि शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान चयन प्रक्रिया में 17 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मैकेनिकल ब्रांच के सभी विद्यार्थियों ने इंटरव्यू व चयन प्रक्रिया को पास करके माईल स्टोन कंपनी में नौकरी हासिल की। कॉलेज के प्रधानाचार्य सूक्ष्म गोयल ने संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अधिकारीगण व सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कंपनी के परचेज एंड हेड प्लानिंग हनुमान मिश्रा, मैनेजर एचआर एंड एडमिन प्रवीण कुमार, गुलविंद्र सिंह, कविता, अनु, नीरज व सुमन समेत प्रधानाचार्य सूक्ष्म गोयल व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी शैलेंद्र मोर उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य सूक्ष्म गोयल ने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज नानकपुर बद्दी व हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित है जिसका लाभ बीबीएन के छात्र भी ले सकते हैं। कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की 100 फीसदी प्लेसमेंट की गारंटी है और यहां से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी हरियाणा और हिमाचल के उद्योगों में तकनीकी व मैकेनिकल फील्ड के साथ साथ कंपनियों में अच्छे पदों पर नौकरियां हासिल कर रहे हैं।


error: Share this page as it is...!!!!