रिटायरमेंट के दिन ही मिलेंगे पेंशनर्स को लाभ: ध्यानी
देहरादून। पिटकुल में रिटायरमेंट के दिन ही पेंशनर्स को सभी लाभ सुनिश्चित करा दिए जाएंगे। विद्युत पेंशनर्स परिषद उत्तरांचल के महाधिवेशन में एमडी पिटकुल ने पेंशनर्स को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों, समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर समाधान कराया जाएगा। इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स देहरादून के सभागार में आयोजित महाधिवेशन में एमडी पिटकुल ने कहा कि पेंशनर्स हमारे अभिन्न अंग हैं। उनके लंबे अनुभव का लाभ तीनों निगमों को मिलता रहेगा। ऐसे में पेंशनर्स की मांगों, समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर समाधान कराया जा रहा है। ये सुनिश्चित कराया जा रहा है कि अवकाश नगदीकरण समेत दूसरे लाभ रिटायरमेंट वाले ही दिन मिल जाएं। 15 दिन के भीतर पेंशन के कागज ट्रेजरी को हर हाल में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। व्यवस्थाओं का सरलीकरण किया जा रहा है।
पेंशनर्स ने मेडिकल अलाउंस मिलने में पेश आ रही दिक्कतों का समाधान करने की मांग की। 80 वर्ष के बाद मिलने वाले लाभ सुनिश्चित कराए जाएं। इंसारुल हक ने कहा कि पारिवारिक पेंशनर्स को सबसे अधिक दिक्कतें आ रही हैं। उम्र दराज महिला पारिवारिक पेंशनर्स की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो पाता। पेंशनर्स को एरियर की किश्तों का भुगतान नहीं हुआ है। पुरानी पेंशन को भी तत्काल बहाल किया जाए।
इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष आरपी थपलियाल, महासचिव जीएस जैन, यूजेवीएनएल निदेशक परियोजना एससी बलूनी, निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, एसके रस्तोगी, जीएन कोठियाल, हरप्रसाद गुप्ता, मेघ बहादुर थापा, जेपीएस तोमर, ललित मोहन डोबरियाल, एसपी ममगाई, विष्णु प्रसाद गुप्ता, एसपी नैथानी, एसके जैन, अजय गर्ग, मधुसूदन चंदोला, सुमन प्रकाश, एमडी शर्मा, गोविंद शाही मौजूद रहे।
पेंशनर्स का हुआ सम्मान: महाधिवेशन में पचहत्तर वर्ष की उम्र पूरी कर चुके पेंशनर्स का अभिनंदन किया गया। 93 वर्षीय विष्णु प्रसाद गुप्ता और 90 वर्षीय एसएन नैथानी का भी अभिनंदन किया गया।
नई कार्यकारिणी का गठन: महाधिवेशन नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। अध्यक्ष आरपी थपलियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके जैन, उपाध्यक्ष मधुसूदन चंदोला, हरप्रसाद, महासचिव ज्ञानस्वरूप जैन, अतिरिक्त सचिव मेघ बहादुर चुने गए। कुमाऊं क्षेत्र उपाध्यक्ष श्यामलाल भूटानी, उपसचिव जीवनलाल, सदस्य जमुना दत्त पांडे चुने गए। गढ़वाल क्षेत्र उपाध्यक्ष सनाउल हक, उपसचिव नरेश कुमार गुप्ता, सदस्य सोमेन्द्र कुमार त्यागी, प्रीतम कुमार सिंघल, दरबान सिंह नेगी, सलीम अंसारी, राकेश शर्मा चुने गए।