पिता पुत्र ने बसपा नेता के साथ की मारपीट, केस दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)।  बसपा से लोकसभा प्रत्याशी रहे अख्तर अली माहीगीर ने पिता पुत्र पर मारपीट, अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला बांसफोडान निवासी अख्तर अली ने कहा है कि बुधवार को वह अपने कूलर के कारखाने पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मोहल्ले के ही विनय चौधरी और उसका पुत्र सौरभ वहां एक ई रिक्शा चालक के साथ विवाद करने लगे। उन्होंने विवाद को निपटाने की कोशिश की तो दोनों पिता पुत्र रिक्शावाले को छोडकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे। पिता पुत्र ने उन पर हमला कर दिया। बमुश्किल उन्होंने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में घुसकर अपनी जान बचाई। जाते जाते आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गये। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


error: Share this page as it is...!!!!