पिकअप वाहन में 17 सवारियां ढोने पर हुई कार्यवाही

अल्मोड़ा(आरएनएस)। जनपद के भतरौजखान क्षेत्र में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले एक लापरवाह चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पिकअप वाहन में 17 सवारियों को बैठाकर उनकी जान जोखिम में डालने के मामले में भतरौजखान पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कोर्ट चालान किया और चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशों पर रविवार को भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में और चौकी भिकियासैंण के प्रभारी उपनिरीक्षक संजय जोशी द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप चालक वाहन में 17 सवारियों को बैठाकर यातायात नियमों का घोर उल्लंघन करते पाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। सवारियों को अन्य वाहन की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक भेजा गया।