पिकअप-डंपर की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर में रविवार सुबह साढ़े छह बजे डंपर और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक और उसमें सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में गंभीर रूप से घायल पिकअप सवार ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक विकासनगर से देहरादून की ओर जा रहे फलों से भरे पिकअप वाहन की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को लोहे के कटर से पिकअप वाहन को काटना पड़ा। इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। दून अस्पताल में उपचार के दौरान परिचालक अमर सिंह निवासी बिंद्री-सरास जनपद उत्तरकाशी की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल चालक पवन सिंह निवासी मोरी-उत्तरकाशी का देहरादून के अस्पताल में उपचार चल रहा है। सहसपुर थाने के एसएसआई शिशुपाल राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।