फोन पर बात कर रहे युवक से मोबाइल झपटकर बाइक सवार फरार
रुड़की। कांवड़ पटरी पर खड़े एक व्यक्ति का मोबाइल फोन झपटकर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी देर अभियान चलाया। लेकिन अब तक कोई सुराग अभी तक नहीं कर पाया। उत्तर प्रदेश के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव खजुरी निवासी नंद कुमार अपने कुछ साथियों के साथ एक कार में सवार होकर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी निवासी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। कांवड़ पटरी पर वह अपने अन्य साथियों की प्रतीक्षा करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से बात कर रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने तेजी के साथ से उसके हाथ से फोन झपट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने साथियों के साथ कार से बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया गया। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। जिसके बाद वह कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दिवस अधिकारी देवेंद्र सिंह रावत ने घटना के संबंध में जानकारी लेकर पुलिस टीमों को अलग-अलग जगह भेजा। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।