फोन पर दिया पति ने तीन तलाक , मुकदमा दर्ज जांच शुरू

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर कला निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने की तहरीर दी है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नसीमा पत्नी मो.अली निवासी रामपुर कला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच वर्ष पहले उसकी शादी मो. अली पुत्र अब्दुल सलाम से हुई थी। बताया कि रविवार को उसके पति ने उसे फोन पर तीन तलाक दिया है। कहा कि मैं तुझे तीन तलाक देता हूं। महिला ने कहा कि पति द्वारा बिना किसी बात के तीन तलाक देने से उसका भविष्य अधर में लटक गया है। महिला ने पुलिस से पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। एसएसआई कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।