पीएचसी कलियर से डॉक्टर ड्यूटी से नदारद

रुड़की।  सरकार एक तरफ कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण का अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है। तो वही दूसरी ओर डॉक्टर अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने में पीछे नहीं है। पीड़ित शमीम, आदिल, आरिफ, फिरोज अहमद, इशरत, नाजमा, जहाँगीर, आजम और रुकसाना आदि का कहना है कि वह पीएचसी कलियर पर जब इलाज के लिए आते हैं तो डॉक्टर नहीं मिलते हैं। जिसके चलते वह प्राइवेट डॉक्टर से ही इलाज कराने के लिए मजबूर है। डॉक्टरों का तय समय से पीएचसी पर पहुंचना तो कोसो दूर की बात है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिल्ली रमन का कहना है कि कलियर पीएचसी पर मेले के मद्देनजर दो डॉक्टरों की तैनाती है। डॉक्टरों की पीएचसी पर समय से न पहुंचने की शिकायतें मिल रही है। जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार से सम्पर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया।

शेयर करें..