28/04/2023
फार्मासिस्टों ने धरना देकर आक्रोश जताया
पिथौरागढ़। सीमांत में दस सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने धरना दिया। शुक्रवार को नगर के टकाना में फार्मासिस्ट एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरने में बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि आईपीएचस मानक में संशोधन, अस्पतालों में आवश्यकतानुसार फार्मासिस्टों के पदों पर वृद्धि करने, पदोन्नति कार्रवाई लंबित होने सहित विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं, लेकिन हर बार उन्हें झूठा आश्वासन ही मिलता है। यहां प्रशासनिक अधिकारी केसी जोशी, केएस अधिकारी, जिलामंत्री प्रकाश वर्मा, गिरीश जोशी, प्रकाश वर्मा, टीएस तोमर, केएस मनोला, उमेश जोशी, जीवन खड़ायत, भक्त बहादुर, हरीश रावत, एनएस रावत, सीमा रावत, एचएस भाकुनी,नीलम जोशी, कविता वर्मा, कैलाश जोशी, सुनील नाथ, नवीन जंगपांगी आदि मौजूद रहे।