04/04/2024
फंदे पर झूलता मिला पुजारी का शव
हरिद्वार(आरएनएस)। क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि गांव दौलतपुर में भूमि खेड़ा पर मंदिर है। गुरुवार को सूचना मिली कि मंदिर के पुजारी धीरज नाथ भारती उर्फ विमल निवासी शाह पुर बड़गंगा थाना बिनौली जिला बागपत अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि कमरे का दरवाजा बंद था।