06/11/2022
पीजी कॉलेज की तीन छात्राओं ने नेट पास किया

चम्पावत। पीजी कॉलेज की तीन छात्राओं ने नेट परीक्षा पास की है। अर्थशास्त्र की एक और भूगोल विषय की दो छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि शीला फर्त्याल ने अर्थशास्त्र विषय में नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। भूगोल विभाग की डॉ. सुमन पांडेय ने बताया कि नीलम जोशी और ज्योति टम्टा ने पात्रता परीक्षा पास की है। तीनों छात्रों की सफलता पर प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य प्रो.अपराजिता, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ.कमलेश शक्टा, डॉ.रुचिर जोशी, डॉ. सुनील कुमार, चंद्रा जोशी, डॉ. पुष्पा, नीमा और रमेश जोशी ने खुशी जताई है।