पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को किया याद
देहरादून। पेशावर कांड की वर्षगांठ पर विपक्षी दलों एवं जन संगठनों ने वीरचंद्र सिंह गढ़वाली को याद किया। उनके सिद्धांत और विचारों को याद करते हुए कानूनराज, संवैधानिक मूल्यों और इंसानियत के लिए आवाज उठाई। रविवार को दीन दयाल पार्क में आयोजित कार्य्रकम में ‘संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ का नारा लगाया गया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य में लगातार हिंसा, नफरत, गैर बराबरी और दमन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि वीर चंद्र गढ़वाली जैसे देशभक्त नायक जिंदगी भर ऐसे विचारों के खिलाफ लड़े थे। भू कानून, वन अधिकार, कल्याणकारी योजनाएं में हो रहे घोटालों, कानून के राज और रोजगार पर बात करने के बजाय कुछ नेता और संगठन लगातार नफरत और भेदभाव को प्रचार करने की कोशिश में है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ नेता शंकर सिंह रमोला, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेशनल काउंसिल सदस्य समर भंडारी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. एसएन सचान, ऑल इंडिया किसान सभा के महामंत्री गंगाधर नौटियाल, अध्यक्ष सुरेंद्र सजवान, सीआईटीयू के राज्य सचिव लेखराज, चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, जनता दल सेकुलर के हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हरबीर सिंह कुशवाह, राकेश पंत आदि मौजूद रहे।