पेनाल्टी वसूलने पर भड़के स्कूल वैन संचालक

देहरादून। परिमिट रिन्यूवल पर पेनाल्टी लगाने पर स्कूल वैन संचालक भड़क गए हैं। आक्रोशित संचालकों ने आरटीओ (प्रवर्तन) से मुलाकात की। उन्होंने पेनाल्टी माफ करने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया तो वैन संचालकों को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा।
उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि स्कूल वैन का काम कोरोना के कारण पिछले दो साल से ठप रहा। सरकार ने छह महीने तक टैक्स में भी छूट दी। काम ठप होने के कारण संचालक अपने वाहन का परिमिट रिन्यूवल नहीं करवाया पाए। अब काम शुरू हुआ तो परमिट रिन्यूवल करवा रहे हैं, इस पर विभाग पेनाल्टी वसूल रहा है। दो हजार से चार हजार रुपये तक की पेनाल्टी ली जा रही है, जिस कारण संचालक परेशान हैं। उन्होंने पेनाल्टी माफ करने के साथ वाहनों के दस्तावेज तैयार के लिए छह महीने का समय देने की मांग की है। इधर, आरटीओ (प्रवर्तन) सुनील शर्मा ने बताया कि परमिट रिन्यूवल कराने के लिए 31 मार्च तक समय दिया गया था, जो लोग इस तिथि के बाद रिन्यूवल करवा रहे हैं, उन पर पेनाल्टी लग रही है। नियमों का पालन नहीं करने वाले वैन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।