पेड़ से लटका मिला व्यापारी का शव

रुडकी। पिरान कलियर में दोनों गंगनहरों के बीच वाली पटरी पर दरगाह पीर गैब अली साहब के पास व्यापारी का शव सड़क किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। कलियर में दोनों गंगनहरों के बीच वाली पटरी पर दरगाह पीर गैब साहब के पास गुरुवार कुछ लोगों ने एक पेड़ पर करीब 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पेड़ में रस्सी से लटका हुआ देखा। शव को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह, एसओ धर्मेन्द्र राठी, एसआई मोहम्मद आमिर खान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ नीचे उतारकर मृतक के कपड़ों की तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसकी जेब से मोबाइल, आधार कार्ड,पेन कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक रिचार्ज कार्ड, डीएल, कुछ नगदी, एक चश्मा बरामद हुए। आईडी के आधार पर मृतक की पहचान 35 वर्षीय फरमान पुत्र फजलुर्रहमान निवासी जौरासी जबरदस्तपुर कोतवाली सिविल लाइंस के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

शेयर करें..