पीसीएस मुख्य परीक्षा में भी बड़े खेल की संभावना : आर्य

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पीसीएस मुख्य परीक्षा में भी बड़ा खेल होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि आयोग का जो अनुभाग अधिकारी पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में संलिप्त था उसी ने पीसीएस परीक्षा का सिलेबस तैयार किया है। मांग उठाई कि पीसीएस मुख्य परीक्षा को निरस्त किया जाना बेहद जरूरी है। हल्द्वानी में पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस लोक सेवा आयोग पर युवाओं ने हमेशा भरोसा किया, उसी के अनुभाग अधिकारी का नाम पटवारी पेपर लीक मामले में सामने आया। परीक्षाओं में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं के साथ-साथ कांग्रेस की भी मांग है कि आयोग की आगामी परीक्षाओं को जांच पूरी होने तक निरस्त किया जाए।