पीसीसीएफ ने लिया फायर सीजन की तैयारियों का जायजा

देहरादून(आरएनएस)।    प्रमुख वन संरक्षक(हॉफ) डॉ.धनंजय मोहन ने रविवार को मसूरी वन प्रभाग की रायपरु रेंज के तहत मालसी स्थित मास्टर कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया और मसूरी रेंज के तहत मसूरी, सुवाखोली, नाली स्थित क्रू स्टेशन का जायजा लिया। पीसीसीएफ ने बताया कि मसूरी वन प्रभाग में आगामी फायर सीजन को देखते हुए 16 बेस स्टेशन, 43 क्रू स्टेशन बनाये गये हैं। प्रत्येक बीट में फायर वाचरों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि वन महकमा वनों में अग्नि दुर्घटना रोकने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से भी सावधानी बरतने और सहयोग की अपील की है। पीसीसीएफ ने मसूरी-जौनपुर रेंज की सीमा, नाली बीट एवं अन्य फायर संवेदनशील वन क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कंवर, उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी उदय गौड़, रेंज अधिकारी रायपुर राकेश नेगी, रेंज अधिकारी मसूरी महेन्द्र चौहान और अधीनस्थ फील्ड स्टॉफ उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version