पवित्र छड़ी को कराया गंगा स्नान

हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा निकाली जा रही पवित्र छड़ी को पूरे विधि विधान के साथ शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कराया गया। इस दौरान जूना अखाड़े के संत, श्रीनिरंजनी अखाड़ा के श्रीमहंत रविंद्र पुरी के अलावा श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। पवित्र छड़ी आज नगर भ्रमण के लिए निकलेगी।
इस दौरान श्रीमहंत हरिगिरि ने उत्तराखंड के चारों धामों के आसपास एक विशेष वर्ग की बढ़ती आबादी के प्रति चिन्ता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री से यथोचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित तरीके से चारधामों के निकट इस वर्ग की आबादी तेजी से बढ़ रही है। इसे रोकने की जरूरत है। उन्होंने राज्य के उपरी हिस्सों से हो रहे पलायन पर भी चिन्ता जाहिर करते हुए सरकार से इसके रोकने के लिए दीर्घकालीन योजना बनाकर कारवाई की मांग की है। बीते बुधवार को पवित्र छड़ी बागेश्वर से बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना तथा सरयू नदी के पवित्र संगम में स्नान कर मायादेवी मंदिर पहुंची थी। शुक्रवार को पवित्र छड़ी को हरकी पैड़ी पर ले जाकर गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना की गई। गंगा स्नान के दौरान जूना अखाड़े के जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि, राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि, श्रीमहंत केदारपुरी, थानापति राजगिरि, श्रीमहंत पुष्कर गिरि, श्रीमहंत दीनदयाल गिरि साधुओं के जत्थे के साथ पवित्र छड़ी लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे। जहां पर श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, महंत उत्तम गिरि, श्रीमहंत पशुपति गिरि, थानापति राजेन्द्र गिरि, महाकाल गिरि, धर्मेंद्र पुरी, हीरा भारती, कुमारानंद अमृतपुरी, महंत रणधीर गिरि आदि ने पवित्र छड़ी का पूजन किया।