पौड़ी में पंचायत सदस्यों ने पुतले फूंक कर जताया विरोध

पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी में छह सूत्रीय मांगों को लेकर को जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। बीते बुधवार से धरना दे रहे जिला पंचायत के इन सदस्यों ने सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य कार्यकाकारी अधिकारी सहित छह पुतले फूंककर विरोध जताया। साथ ही जिला पंचायत प्रशासन पर आंदोलन की अनदेखी का आरोप भी जड़ा। सोमवार को जिला पंचायत के सदस्य कलक्ट्रेट के बाहर एकत्र हुए। इसके बाद जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के एमएनए, एक कनिष्ठ अभियंता, एक अनुभाग सहायक, जिला पंचायत में काम करने वाली एक फर्म और कथित एक कंस्टक्टर के पुतले फूंके। सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत उनकी उपेक्ष कर रही है। साथ ही आंदोलन की अनदेखी भी की जा रही है। धरने पर बैठे जिला पंचायत के ये सदस्य बीते वित्तीय वर्ष के केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए बजट का शासनादेश और बजट को किन जिला पंचायत क्षेत्रों में दिया गया उसकी जानकारी देने सहित अभियंता और कार्याधिकारी के पद पर नियमित अफसरों को तैनाती करने सहित छह सूत्रीय मांगों पर कदम उठाएं जाने पर अड़े हुए है। प्रदर्शनकारियों में जंगदेई सीट के सदस्य वीरेंद्र रावत, ल्वाली सीट के सदस्य कुलदीप सिंह, कुल्हाड़ सीट से सदस्य कुलभूषण, अंद्रोली सीट के सदस्य अजीत सिंह, थैर सीट के सदस्य गौरव रावत और कोटा सीट से सदस्य सीमा सजवाण आदि भी शामिल रहे।