पौड़ी में कूड़े में लगी आग, लोग हुए परेशान

पौड़ी(आरएनएस)। नगरपालिका द्वारा पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर तिमली बैंड पर फेंके जा रहे कूड़े में सोमवार को आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग को बुझाने में जुट गई। शहरवासियों को कूड़े की आग से निजात नहीं मिल पा रही है। शहर में ट्रंचिंग ग्राउंड की व्यवस्था नहीं होने के चलते नगरपालिका द्वारा तिमली बैँड पर कूड़ा डंप किया जाता है। यहां पर आए दिन आग लगने से शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को एक बार फिर तिमली बैंड पर नगरपालिका द्वारा फेंके जा रहे कूड़े में आग लग गई। जिससे यहां रहने वाले लोगों के साथ ही यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय युवा आयुष भंडारी ने कहा कि आए दिन नगरपालिका द्वारा डंप किए जा रहे कूड़े में आग लगने से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पालिका ने यहां पर आग लगाने वालों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए लेकिन इसके बाद भी शहरवासियों को कूड़े में आग लगने की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। उन्होंने प्रशासन से कूड़े में आग की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि कूड़े में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड के साथ ही पालिका की टीम को मौके पर भेजा गया है। आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे है।