
पौड़ी(आरएनएस)। पाबौ ब्लाक के बिशल्ड गांव की एक महिला जंगल में घास काटते समय फिसलकर गहरी खाई में गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश ले जाते समय घायल महिला ने तीन धारा के पास दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। घटना बीते गुरुवार की है। तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा ने बताया कि पाबौ ब्लाक के बिशल्ड गांव निवासी पूरण सिंह की पत्नी जयंती देवी 56 वर्ष बीते गुरुवार को अन्य महिलाओं के साथ गांव के पास जंगल में घास काटने गई थी। इसी दौरान घास काटते हुए वह फिसलकर करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया। बेस अस्पताल श्रीनगर से उपचार के बाद घायल जयंती को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा ने बताया कि हादसे में घायल जयंती देवी ने एम्स ऋषिकेश ले जाते समय तीन धारा के समीप सुबह तड़के चार बजे दम तोड़ दिया।



