बीज बम अभियान सप्ताह का हुआ शुभारंभ

पौड़ी। बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। विकास भवन सभागार में डीएम ने सभी लोगों को बीच बम की विस्तार से जानकारी दी। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रभावित हो रही जैव विविधता को संरक्षित करना व वन्य जीवों की खाद्य श्रृंखला को पुनर्जीवित कर वन्यजीव मानव संघर्ष में कमी लाना है। कहा कि इसमें मिट्टी और गोबर को पानी के साथ मिलाकर एक गोला बनाया जाता है। स्थानीय जलवायु और मौसम के अनुसार उस गोले में कुछ बीज डाल दिए जाते हैं। जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीज बम का उपयोग अवश्य करें। कहा कि पर्यावरण संरक्षण व मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान सार्थक है। ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल ने कहा कि कहा कि बीज बम बनाने में सरल व सुलभ है, इसको बनाने के लिये मिट्टी, कम्पोस्ट, पानी को मिलाकर गोला बनाते हैं, गोले के अंदर जलवायु के अनुसार दो बीज रख देते हैं। जिसे चार दिन छांव में सुखाने के बाद कहीं भी जंगल में डाल देते हैं। कहा कि अनुकूल वातावरण मिलने पर बीज बम अंकुरित हो जाता है। इस मौके पर मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डीके तिवारी, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, वित्त समन्वयक धनंजय भट्ट, जिला शिक्षाधिकारी एसपी सिंह, प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा आदि शामिल थे।