पौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा का अमेज़न में चयन

पौड़ी। गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की छात्रा आंचल देवरानी को अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी अमेज़न के द्वारा इंटर्नशिप ऑफर हुआ है, छात्रा को कंपनी के द्वारा 80 हज़ार प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। पिछले वर्ष इसी कॉलेज के एक छात्र कार्तिकेय रंजन को 97 लाख का पैकेज अमेज़न के द्वारा दिया गया था। आंचल मूल रूप से उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली है और कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट मे अंतिम वर्ष मे अध्यनरत है। आंचल की इस उपलब्धि पर कॉलेज के डायरेक्टर डा. वाई सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कॉलेज के हर एक छात्र को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश रहेगी। डिपार्टमेंट प्लेसमेंट ऑफिसर पुष्कर प्रवीण ने कहा है की बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों के प्लेसमेंट पर जोर दिया जाएगा, जिसके लिए अधिक से अधिक कम्पनियों से संपर्क किया जा रहा है। आंचल की इस उपलब्धि पर डीन ऐकडेमिक और डिपार्टमेंट हेड डा. एके गौतम, ट्रेनिंग एंड प्लसमेंट ऑफिसर डा. मनोज पांडा, डा. कमलजीत सिंह आदि ने खुशी जताई है।


शेयर करें