30/07/2020
पत्रकार कंचना तिवारी को मातृशोक

अल्मोड़ा। दूरदर्शन की पत्रकार कंचना तिवारी की माताजी सरस्वती तिवारी जो 68 साल की थी उन्होंने आज दिन में अपने गोलना करड़िया स्थित आवास पर 1 बजे अंतिम सांस ली। बीते कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। उनके परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री हैं जो उनके इस तरह चले जाने से अत्यंत दुखी है जिस कारण घर का माहौल दुखमय हो गया है । माताजी के देहावसान से नगर के पत्रकार संगठनों एवं सभी पत्रकारों ने इस दुख की घड़ी में शोक व्यक्त किया है।