28/10/2022
पत्रकार हरीश पांडे का निधन, एनयूजे समेत तमाम पत्रकारों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के धौलादेवी विकासखंड के मुनौली ग्राम निवासी पत्रकार हरीश पांडे का 52 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है। हरीश पांडे लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। वह मधुमेह से पीड़ित थे। शुक्रवार को उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने सदस्य पत्रकार हरीश पांडे के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। हरीश पांडे के निधन पर जनपद के समस्त पत्रकारों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों ने शोक व्यक्त किया है।