पत्नी से मारपीट का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, हडक़ंप मचा

हरिद्वार। पत्नी के साथ मारपीट के आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हडक़ंप मच गया। पुलिस ने जमानत के बाद आरोपी को घर छोड़ दिया है। उधर पुलिस ने पूरी कोतवाली को स्नेटाइज कराया है। सोमवार की रात को पुलिस को सूचना मिली की ज्वालापुर में एक युवक अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो पति हंगामा का रहा था। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने हंगामा शुरू कर दिया। आसपास के लोग जुट गए। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां शांतिभंग में आरोपी का चालान कर दिया। मंगलवार की सुबह आरोपी को सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा था। इससे पहले जिला अस्पताल में आरोपी का मेडिकल टेस्ट के साथ ही कोविड-19 की जांच कराई। पॉजिटिव आने के बाद पुलिस में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में आरोपी को जमानत दे दी गई। और आरोपी को घर छोड़ दिया गया। पुलिस ने पूरे कोतवाली परिसर के साथ ही हवालात को भी सेनेटाइज कराया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने इसकी पुष्टि की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!