पत्नी पर कार चढ़ा कर बुरा फंसा फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

almora property
almora property

मुंबई (आरएनएस)। मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में हत्या के प्रयास का आरोप जोड़ा है। मिश्रा को अपनी पत्नी को कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मिश्रा की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ बुधवार को अंबोली पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 और 337 सहित अन्य धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किए गए मिश्रा को रविवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) जोड़ी गई।
पुलिस ने कहा कि कथित घटना 19 अक्टूबर को अंधेरी (पश्चिम) में दंपति के अपार्टमेंट की पार्किंग में हुई थी। मिश्रा की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपने पति की तलाश में निकली थीं और उन्होंने मिश्रा को पार्किंग क्षेत्र में कार में एक अन्य महिला के साथ देखा। शिकायत के मुताबिक, जब फिल्म निर्माता की पत्नी ने उनसे सवाल-जवाब किया तो मिश्रा ने मौके से भागने के लिए कार चलाई और इस प्रक्रिया में अपनी पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे उनके पैर, हाथ और सिर में चोट लगी।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is