पत्नी की हत्या कर टुकड़े कुकर में उबाले, हड्डियों को पीस कर झील में फेंक दिया, पूर्व सैनिक अरेस्ट

हैदराबाद(आरएनएस)। हैदराबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाल कर डिस्ट्राय करने का पैतरा अपनाया। उसने अपनी पत्नी की लापता होने की अफवाह भी फैलाई। 45 वर्षीय आरोपी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ ) में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। वह पूर्व सैनिक भी रह चुका है और उसका नाम गुरु मूर्ति बताया जा रहा है। पुलिस के सामने उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
पुलिस इंस्पेक्टर नागराजू ने कहा कि महिला के माता-पिता ने हमारे पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का पति भी उनके साथ आया था। हमें शक हुआ और हमने उससे पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
बताया गया कि कथित तौर पर आरोपी ने बाथरूम में अपनी पत्नी के शव के टुकड़े किए और उसके टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला। उसने हड्डियों को अलग किया, उन्हें मूसल से पीसकर फिर से उबाला। तीन दिनों तक कई बार मांस और हड्डियों को पकाने के बाद उसने कथित तौर पर उन्हें पैक करके झील में फेंक दिया। हालांकि, इन दावों की पुष्टि की जा रही है।
35 वर्षीय वेंकट माधवी के लापता होने की सूचना उसके परिवार ने 16 जनवरी को दी थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें उसके पति पर शक हुआ। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जघन्य अपराध कबूल कर लिया। मीरपेट के पुलिस निरीक्षक नागराजू ने कहा कि 16 जनवरी को सुबम्मा नाम की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी माधवी लापता हो गई है। उसकी शादी 13 साल पहले गुरुमूर्ति से हुई थी। पिछले पांच साल से दोनों पत्नी और पति अपने दो बच्चों के साथ मीरपेट पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत वेंकटेश्वर कॉलोनी में रह रहे थे। इस महीने की 16 तारीख को शिकायतकर्ता की बेटी माधवी और उसके पति गुरुमूर्ति के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई, उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं है।
मीरपेट में महिला के लापता होने के मामले में एलबी नगर के डीसीपी ने बताया कि 17 जनवरी को एक गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने कबूल कर लिया है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसने उसके शरीर के अंगों को काट व उबाल कर और उन्हें झील में फेंक दिया। हम सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।