पति से झगड़ा होने पर पत्नी ने जहरीला पदार्थ गटका, मौत

रुड़की(आरएनएस)। थिथौला में जहरीले पदार्थ के सेवन से 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर महिला ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शुक्रवार रात को थिथौला निवासी 25 वर्षीय महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर सुसराल पक्ष ने महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर महिला की हालत बिगड़ने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया था। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है प्राथमिक जांच में पता चला कि महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!