पति से बदला लेने के लिए मां ने मासूम को बेरहमी से पीटा

रुड़की(आरएनएस)।  पति से मनमुटाव का बदला लेने के लिए पत्नी ने अपने आठ वर्षीय मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा। जबकि दूसरे बच्चे से मारपीट का वीडियो अपने फोन से बनवाया। वीडियो बनाकर महिला ने अपने पति को भेज दिया। पुलिस ने महिला और बच्चे को बाल कल्याण समिति हरिद्वार को सौंपा है। झबरेड़ा कस्बे में मंगलवार रात से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला अपने आठ वर्षीय बच्चे के ऊपर बैठकर बेरहमी से मारपीट करती नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा मां से रो रोकर बार-बार खुद को छोड़ने की गुहार लगा रहा है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि महिला अपने पति से विवाद होने पर झबरेड़ा के एक मकान में किराए पर अलग रह रही है। महिला के दो बच्चे हैं। मनमुटाव के चलते पति की ओर से परिवार का पालन पोषण नहीं करने से महिला नाराज थी। बच्चे और महिला को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के सुपुर्द किया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!