पति-पत्नी विवाद में दोनों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा

हल्द्वानी। वनभूलपुरा में पति-पत्नी का विवाद थाने पहुंच गया। पति-पत्नी ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक निवासी उसमान अली का कहना है कि उसकी ज्वेलरी की दुकान है। दुकान की ऊपरी मंजिल में ही वह रहता है। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को दूसरा मकान दिया है। इसके बाद भी पत्नी आए दिन विवाद करती है। आरोप लगाया कि 21 दिसम्बर को पत्नी ने जबरन दुकान में घुसकर ज्वेलरी और नगदी छीन ली। आसपास के लोगों के आने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए चली गई। वहीं, पत्नी नूरजहां का कहना है कि वह पति उसमान की दुकान में डोरी लेने गई थी, लेकिन उसमान ने बेवहज उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उसमान ने उन्हें तीन तलाक दे दिया। कहना है कि उसमान से उन्हें और बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है। मामले में एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि दोनों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!