पति को आत्महत्या के लिए उकसाने में पत्नी पर केस दर्ज

रुड़की।  भगवानपुर कस्बा निवासी युवक का शव मोहम्मदपुर झाल से मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बा निवासी विकल 14 सितंबर को अपनी वीडियो बनाकर अचानक लापता हो गया। उसकी वीडियो वायरल हो गयी थी। बुधवार को मोहम्मदपुर झाल से उसका शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही मृतक की वायरल वीडियो में मौत का जिम्मेदार ससुराल पक्ष के लोगों को बताया गया है। पुलिस ने मृतक के भाई अमन निवासी वाल्मीकि बस्ती भगवानपुर की तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी रिया, ससुर दीपक व सास पूजा निवासी धोबियान मोहल्ला बेरी बाग कोतवाली सहारनपुर, यूपी के मामला दर्ज किया गया है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!