


देहरादून(आरएनएस)। पति के हमले से आहत महिला का केस दर्ज करने के लिए पुलिस ने 11 महीने तक चक्कर कटाए। कई शिकायतों के बाद महिला की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार केस दर्ज किया है। जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। नेहा पांडे पत्नी जगजीत सिंह कपूर निवासी मोहनपुर एनक्लेव, प्रेमनगर ने तहरीर दी। बताया कि उनका विवाह 31 जुलाई 2005 को जगजीत सिंह कपूर से हुआ था। इनके दो बच्चे हैं। नेहा का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता और परिवार के लोग नहीं बोलते। नेहा पांडे ने 21 जुलाई 2024 को महिला शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई। कहा कि कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि घटना 26 जनवरी 2025 की शाम करीब 8- 8:30 बजे की है। नेहा के अनुसार जब वह घर पहुंची तो पति जगजीत सिंह और ससुर भूपेंद्र सिंह ने गंदी-गंदी गालियां दीं और घर से निकल जाने को कहा। डर के मारे नेहा ने कमरे में ताला लगा लिया तो पति ने बड़े हथौड़े से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। नेहा ने 112 पर डायल कर पुलिस बुलाई। रात करीब 11 बजे पहुंची पुलिस के सामने भी जगजीत सिंह ने गालियां दीं और बार-बार जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के समझा-बुझाकर चले जाने के बाद जगजीत सिंह तलवार लेकर गेट पर पहुंचा और फिर से धमकियां दीं। महिला ने कहा कि इस बार पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। महिला ने फिर बीते 21 अगस्त को शिकायत की। इस पर जांच के बाद बुधवार को आरोपी पति, ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।


