लालकुआं में पटाखे की चिंगारी से किसान के गोदाम में लगी आग
हल्द्वानी। घोड़ानाला क्षेत्र में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से एक किसान के गोदाम में आग लग गई। आग से किसान का करीब 80 हजार रुपये से अधिक का सामान जल गया। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
बिन्दुखत्ता के पूर्वी घोड़ानाला निवासी राजेन्द्र रावत के गोदाम में दिवाली की रात पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग से गोदाम में रखा हजारों रुपये का भूसा, डीजे का एंप्लीफायर, साउंड बॉक्स समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। राजेंद्र ने बताया घटना के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था। वहीं काम से लौट रहे युवकों ने शोरगुल कर जगाया। राजेंद्र ने बताया जब तक नींद से जागे तब तक आग से करीब 80 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया। वहीं गोदाम भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।