26/03/2021
पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत दो व्यक्तियों को दन्या पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा। दिनाॅक 25 मार्च को थाना दन्या के उपनिरीक्षक इन्दर सिंह ढैला गोलू मन्दिर के पास पुलिस टीम के साथ वाहनों की तलाशी कर रहे थे। पिकप संख्या यूए-04ई-6930 को चैक किये जाने पर मो0 नाजिम पुत्र शराफत अली और शाहदत्त पुत्र मो0 भूरा निवासीगण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालाढूॅगी नैनीताल द्वारा वाहन में 1 बड़ी एवं 3 छोटी भैसों को क्रूरता पूर्वक लादकर ले जा रहे थे। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली दन्या में पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पशुओं को क्रूरता पूर्वक ले जा रही पिकप को सीज किया गया है।