पशु क्रूरता में सात लोगों पर मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)। तीन वाहनों में गायों को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे सात आरोपियों को बुधवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के वाहनों को पुलिस ने सीज कर गायों को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। बुधवार की देर शाम को गो संरक्षण स्क्वायर टीम के उप निरीक्षक शरद सिंह को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर की ओर से दो वाहनों में पांच आरोपी पांच गाय व दो बछड़े क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर टीम ने दोनों वाहनों को मंगलौर गंगनहर पुल के पास जंगला चौकी पर रोक लिया। उसके बाद दोनों वाहनों को पुलिस के हवाले करते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने तौसीफ निवासी जौरासी, ब्रजवीर निवासी लिब्बरहेड़ी, इमरान व इस्तखार निवासी ग्राम बुढ़ढ़ाहेड़ी व बिट्टू निवासी ग्राम रायपुर पथरी के खिलाफ केस दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। वही अपर उप निरीक्षक गजपाल राम ने भी एक वाहन में क्रूरता पूर्वक गायों को भरकर ले जा रहे वाहन को पकड़ लिया। वाहन में तीन गायों को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने अपने नाम पंडित दयानंद शर्मा निवासी मुरादनगर गाजियाबाद व तय्यब निवासी मतलूबपूरा लक्सर बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version