पर्यटन मंत्री की नसीहत, सरकार के निर्देशों का पालन करें तीर्थयात्री
देहरादून(आरएनएस)। चार धाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नसीहत देते हुए कहा कि श्रद्धालु सरकार के निर्देशों का पालन करें। शुक्रवार को जारी एक बयान में महाराज बोले ने अफसरों को भी सख्त हिदायत देते हुए साफ किया कि अफसर अतिथि देवो भव: की परम्परा का विशेष ध्यान रखें। यात्रा तैयारियों को पुख्ता बनाए रखने पर जोर दें। श्रद्धालुओं को दर्शन को अधिक इंतजार न करना पड़े, इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री अपना पंजीकरण करवाएं। मौसम की जानकारी और समय समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही यात्रा करें। कहा कि पर्यटकों और यात्रियों को लम्बी कतारों से निजात दिलाने को टोकन और स्लॉट की व्यवस्था की जा रही है। कहा कि पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों एवं वाहनों की सुरक्षा और निगरानी को पर्यटक सुरक्षा प्रबन्धन प्रणाली का इंतजाम किया है। इसके तहत ऑन लाइन, ऑफ लाइन पंजीकरण की व्यवस्था है। चारधाम यात्रा को ऋषिकेश एवं हरिद्वार में ऑफ लाइन पंजीकरण के लिये भी काउन्टर्स उपलब्ध कराए गए हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री और पंजीकरण में लगे कर्मचारी, अधिकारी एक दूसरे का सहयोग करते हुए काम करें। चारधाम यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में स्थाई शौचालयों के साथ साथ अस्थाई शौचालयों की भी पर्याप्त व्यवस्था है। कहा कि चारधाम यात्रा के तहत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की विशेष रूप से निगरानी रखने के प्रबन्ध किए गए हैं।