06/09/2021
पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिरा, चालक की मौत

हरिद्वार। जनपद के कनखल थाना क्षेत्र के गंग नहर में हरिद्वार घूमने आए पर्यटकों का एक वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया। वाहन में चार लोग सवार थे। घटना में ड्राईवर की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के पानीपत से हरिद्वार घूमने आए रहे यात्रियों का एक वाहन प्रेम नगर आश्रम के पास हाईवे पर अचानक से अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि वाहन मेे तकरीबन चार लोग बैठे हुए थे। वाहन की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जबकि अन्य सभी को इलाज के लिए जिला भिजवाया भेज दिया गया है।